Uncategorized

एरीज एग्रो का वितरक विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न

इंदौर। विगत दिवस एरीज एग्रो लिमि. का वितरक विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें कंपनी से पधारे डॉ. राहुल मीरचन्दानी (चेयरमेन) द्वारा अत्यंत आधुनिक तकनीक से बने नये उत्पाद को लांच किया। इस अवसर पर श्री पी.के. जैसवाल सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट, श्री आर.के. गुप्ता रीजनल कंट्रोलर, श्री डी.के. तिवारी रीजनल कंट्रोलर छग, श्री आशीष श्रीवास्तव आरएसएस,  श्री अरविन्द कुमार जोनल मैनेजर फर्टिलाइजर उपस्थित थे।इंदौर। विगत दिवस एरीज एग्रो लिमि. का वितरक विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें कंपनी से पधारे डॉ. राहुल मीरचन्दानी (चेयरमेन) द्वारा अत्यंत आधुनिक तकनीक से बने नये उत्पाद को लांच किया। इस अवसर पर श्री पी.के. जैसवाल सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट, श्री आर.के. गुप्ता रीजनल कंट्रोलर, श्री डी.के. तिवारी रीजनल कंट्रोलर छग, श्री आशीष श्रीवास्तव आरएसएस,  श्री अरविन्द कुमार जोनल मैनेजर फर्टिलाइजर उपस्थित थे।डॉ. मीरचन्दानी ने कंपनी के नए उत्पादों के बारे में बताया कि हमारा प्रॉडक्ट बोरोकेन एफसीओ प्रमाणित केल्शियम बोरोन एवं नाइट्रोजन का मिश्रण है। एवं यह पौधों में केल्शियम एवं बोरोन की कमी को दूर करता है।एन्टॉक्स प्रकृति में पाये जाने वाले एक कोशिकीय जीव से बनाया गया उत्पाद है यह शत-प्रतिशत प्राकृतिक एवं जैविक उत्पाद है जो पौधों को तनाव मुक्त कर वृद्धि में मदद करता है। केनाइट अत्याधुनिक तरीके से निर्मित एफसीओ प्रमाणित एक पूरक खाद है। पौधों को पोटाश, मैग्निशियम, सल्फर प्रदान करता है। यह फूलों तथा फलों को गिरने से रोकता है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *