Uncategorized

सिंहस्थ संदेश की कार्ययोजना बनाएं

सभी विभागों को मुख्यमंत्री के निर्देश

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि अंतर्राष्ट्रीय विचार महाकुंभ में लोकार्पित किये गये सिंहस्थ के सार्वभौम संदेश का क्रियान्वयन तुरन्त शुरू किया जाये। सभी विभाग इसके लिए कार्ययोजना बनायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आगामी दस दिन में कार्ययोजना तैयार करें। मुख्य सचिव विभागों की कार्य योजना की समीक्षा करेंगे। सार्वभौम संदेश में मुख्य रूप से आनंद मंत्रालय का गठन, नदियों के पुनर्जीवन और नर्मदा-क्षिप्रा के किनारे वृक्षारोपण, स्कूली पाठ्यक्रम में सर्वधर्म समादर की भावना विकसित करने, नैतिक शिक्षा एवं बेटियों के प्रति सद्भाव बढ़ाने वाले पाठ शामिल करना है। इसके अलावा आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा, स्कूलों में योग शिक्षक की नियुक्ति, अपने घरों में शौचालय नहीं बनवाने पर स्थानीय चुनाव लडऩे से अयोग्य घोषित करने, कुटीर उद्योगों को बढ़ावा, रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करने और जैविक खेती को बढ़ावा तथा नारी प्रतिष्ठा और गरिमा को ध्यान में रखते हुए विज्ञापनों में नारी के प्रदर्शन को रोकने के लिए कार्रवाई करना शामिल है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *