Uncategorized

क्या मेरे क्षेत्र में अंगूर पैदा हो सकता है विस्तार से तकनीकी बतायें।

समाधान- कुछ दशक पहले अंगूर केवल महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में पैदा होता था बहुत नाम कमाया नासिक के अंगूर ने परंतु वर्तमान में कृषि की विकसित तकनीकी ने किसी भी फसल को पैदा करने की सीमा को तोड़ दिया है दो-तीन दशक पहले होशंगाबाद में अच्छा अंगूर होता था आपके पड़ौस के जिलों में भी वर्तमान में अंगूर की खेती ने कीर्ति स्थापित की है। आप भी सफलता से लगायें परंतु जरूरी है रतलाम-शुजालपुर में कृषकों के खेतों पर पैदा किये जा रहे अंगूर उत्पादन की तकनीकी का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्राप्त करें चूंकि शुरू में इसे लगाने की कीमत अधिक होती है। इस वजह से स्वयं देखकर उत्पादन के लिये आवश्यक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ‘प्रेक्टीकलÓ प्रशिक्षण अवश्य लें। आप निम्न पते पर सम्पर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त करें।

  • श्री अरविन्द धाकड़
    ग्राम-पोस्ट रियावन, त.-पिपलोदा, जिला-रतलाम, फोन – 07414-288305
  • अंगूर पर कृषक जगत द्वारा किताब का प्रकाशन भी किया गया है यह आपके लिये बहुत उपयोगी होगी। उचित समझें तो इसे भी बुलवा लें तथा मार्गदर्शन प्राप्त करें।

– दयाराम यादव, कालापीपल

Advertisements