छत्तीसगढ़ में 1 माह के भीतर 10 हजार से अधिक किसानों के बनाए गए किसान क्रेडिट कार्ड
02 फरवरी 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 माह के भीतर 10 हजार से अधिक किसानों के बनाए गए किसान क्रेडिट कार्ड – छत्तीसगढ़ के सरकार लगातार प्रदेश के किसानों के हित में फैसला ले रही हैं। जिसके चलते सुशासन का सूर्योदय बेहतर हो रहा है और किसान लाभान्वित हो रहे है। जशपुर जिले के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिल रहा है। चाहे पीएम किसान सम्मान निधि योजना हो या किसान क्रेडिट कार्ड, या कोई अन्य योजना किसानों को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का जिले के अधिक से अधिक किसान लाभ ले रहे हैं। इसी का परिणाम है कि मात्र 1 महीने में जशपुर जिले में अन्नदाताओं के 10,000 किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए है और यह सिलसिला लगातार जारी है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ गैर-कृषि गतिविधियों के लिए बैंकिंग प्रणाली से आवश्यकता आधारित और समय पर ऋण सहायता प्रदान करना है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशानुसार कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के संयुक्त टीम द्वारा ग्राम वार किसान क्रेडिट कार्ड हेतु पात्र किसानों का सर्वे कर ग्राम पंचायतवार सिविल आवेदन करते हुए आज दिनांक तक 15,424 से आवेदन प्राप्त कर लिया गया है जिसमें से 10,026 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जा चुका है।
जिले के समस्त पात्र कृषक जिन्होंने अपना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है वे शीघ्र ही कृषि विभाग के मैदानी अमले जैसे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जिला कार्यालय संपर्क कर लाभ ले सकते हैं।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)