मुख्यमंत्री ने स्व. श्री पाटीदार के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की
इंदौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने राज्य कृषक आयोग के अध्यक्ष स्व. श्री कैलाश पाटीदार के ग्राम तिल्लौर खुर्द निवास स्थान जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्व. पाटीदार के पुत्र श्री घनश्याम पाटीदार सहित उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाया और ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दु:ख की घड़ी में उन्हें यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने स्व. पाटीदार की आत्मशांति के लिये प्रार्थना की एवं चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रमेश मेंदोला, सुश्री उषा ठाकुर, कलेक्टर श्री पी.नरहरि, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी.त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री मनीष सिंह आदि मौजूद थे।