उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में जैविक खेती पद्धति को बढ़ावा दिया जायेगा
हरदा। मध्यप्रदेश में उद्यानिकी एक बढ़ता हुआ क्षेत्र है। उद्यानिकी फसलों का क्षेत्रफल 2.2 गुना बढ़ा है तथा उत्पादन 3.7 गुना बढ़ा है। वर्तमान में उद्यानिकी फसलों का आच्छादन 15.19 लाख हेक्टेयर है तथा उत्पादन 247.55 लाख मैट्रिक टन है। उत्पादन में वृद्धि करने के लिए नीतिगत एवं तकनीकी कदम उठायें जा रहे हैं।
प्रदेश में मिल्क रूट की तरह फ्रूट रूट तथा वेजीटेबल रूट बनाकर उद्यानिकी फसलों के परिहवन एवं विपणन के लिए संस्थागत व्यवस्था तैयार की जायेगी। फ्रूट एवं वेजीटेबिल रूट पर क्लस्टर चयन कर उद्यानिकी का विस्तार क्लस्टर पद्धति पर किया जायेगा। मौसम परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में ग्रीन हाउस के क्लस्टर विकसित किये जा रहे हैं, जिससे अन्य आधारभूत सुविधाएं केन्द्रीकृत तरीके से उपलब्ध कराई जा सकेगी।