रिलायंस फाउण्डेशन का जागरुकता कार्यक्रम
इन्दौर। देश की लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के सांसद आदर्श ग्राम पोटलोद, तहसील सांवेर जिला इन्दौर में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा गत दिनों एक ऑडियो कॉफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मूल्य उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को कृषि से जुड़ी सामयिक जानकारियों एवं इस समय खरीफ की फसलों पर कृषि विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने फोन पर समस्या और उनके समाधान पाने के लिए पूर्व कृषि संचालक म.प्र. डॉ. जी.एस. कौशल से संपर्क किया। अनेक किसान इस कांफ्रेंस में उपस्थित थे जिन्होंने जैविक खेती, सोयाबीन की फसलों में पौध संरक्षण, बीजोपचार, खरीफ की बुवाई के तरीके, सब्जी उत्पादन, पशुपालन, जैविक खाद, केंचुआ खाद, मटका खाद, पांच पत्ती काढ़ा आदि के निर्माण एवं उनके उपयोग करने के तरीकों के बारे में जानकारियां हासिल कीं। इस अवसर पर गांव के सरपंच ओमप्रकाश मंडलोई ने कार्यक्रम की सराहाना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निरंतर रहना चाहिए जिससे गांव के किसानों को जागरुकता मिलती रहे और तकनीकी जानकारियां प्राप्त होती रहें।
रिलायंस फाउंडेशन भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जगदीश प्रजापति ने बताया कि प्रतिष्ठित संस्था रिलायंस फाउंडेशन विगत 3 वर्षों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों को जानकारी देने के लिए अनेकों जागरुकता कार्यक्रम आयोजन कर रही है इसके अंतर्गत डायलॉग कांफ्रेंसिंग, वीडियो कांफ्रेंसिंग, नॉलेज ऑन व्हील, ट्रेनिंग प्रोग्राम के अलावा एक दिवसीय जागरुकता शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं।