Uncategorized

महिन्द्रा समृद्धि सेंटर का शुभारम्भ

खरगोन। अग्रणी कृषि उपकरण विक्रेता मे. पाटीदार ट्रेडर्स द्वारा महिन्द्रा समृद्धि सेंटर का शुभारंभ किया गया। इसके संचालक श्री मनीष सोहन पाटीदार ने बताया कि इस सेंटर से महिन्द्रा समूह के सभी कृषि उत्पाद ड्रिप एवं स्प्रिंकलर संयंत्र, कृषि पंपसेट, ग्रीन हाऊस, मिट्टी परीक्षण, खाद, बीज, कीटनाशक एवं कृषि उपकरण उपलब्ध होंगे। इस सेन्टर पर कृषकों को कृषि से संबंधित वैज्ञानिक सलाह भी उपलब्ध होगी।
महिन्द्रा समृद्धि सेन्टर के उद्घाटन समारोह में श्री बालकृष्ण पाटीदार विधायक खरगोन, श्री सचिन यादव विधायक कसरावद, श्री संजीव मोहोनी सीईओ ईपीसी इण्डस्ट्री लि. व श्री अनिल मानकर क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे। इस अवसर पर आसपास के क्षेत्र के कृषक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने महिन्द्रा समूह एवं पाटीदार ट्रेडर्स की इस अभिनव पहल की   सराहना की।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *