Uncategorized

महिन्द्रा ने लांच की नई बिग बोलेरो पिकअप

इंदौर। भारतीय पिकअप सेगमेंट में अग्रणी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने बिग बोलेरो पिकअप लांच करने की घोषणा की, जो कि अपने ग्राहकों को सुपीरियर मूल्य अनुपात पेशकश के साथ है। बिग बोलेरो पिकअप का वादा है कि इसकी क्लास लीडिंग 9 फीट (2765) की कार्गों बॉडी और 1500 किलोग्राम भार वहन क्षमता के साथ स्टाइलिश लुक और आरामदायक केबिन के कारण इस श्रेणी में बैंचमार्क कायम करेगी। इस लांच के अवसर पर श्री प्रवीण शाह, प्रेसिडेण्ट एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऑटोमोटिव), महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लि. ने कहा, एक दशक से भी अधिक समय तक पिकअप सेगमेंट में लीडर होने के नाते, हमने अपना सिस्टम और प्रोसेस को शानदार विकसित किया ताकि हम हमारे ग्राहकों को जरूरतों को देख सकें अच्छी तरह से परख सकें। हकीकत में हम नए उत्पाद और टेक्नालॉजी नियमित अंतराल में पेश करते रहे हैं ताकि हमारा ग्राहक अपने जीवन में प्रगति कर सके। बिग बोलेरो पिकअप का लांच सुपर मूल्य अनुपात के साथ इस दिशा में एक कदम है। इसका बड़ा कार्गो बॉक्स और उच्च भार वहन क्षमता के साथ ही ईधन दक्षता, उच्च प्रदर्शन युक्त इंजन ऐसी सुविधाएं हैं जिससे ग्राहक और अधिक कमा सकता है, वहीं जगहदार, आरामदायक केबिन से थकान मुक्त चालन की सुविधा ले सकता है। हम आगे भी अपनी पिकअप रेंज को और अपग्रेड करेंगे ताकि अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ मूल्य एवं दक्षता ग्राहकों को मिल सके।
बिग बोलेरो का निर्माण महिन्द्रा के कांदीवली संयंत्र पर किया जा रहा है। इसके साथ ही 1,250 और 1,500 किलोग्राम के संस्करण में भी उपलब्ध है। ताकि ग्राहक इसकी बॉडी अपनी आवश्यकता और उपयोग के अनुसार बनवा सके। बिग बोलेरो पिकअप में अपनी श्रेणी में कई सुविधाएं हैं, जिसने इसे संभावित ग्राहकों के लिये एक सुदृढ़ मूल्य अनुपात बना दिया है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *