खरगोन में कृषि विज्ञान मेला एवं संगोष्ठी सम्पन्न
(प्रकाश दुबे)
खरगोन। जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला एवं संगोष्ठी का 3 दिवसीय आयोजन खरगोन में बिस्टान रोड स्थित कृषि उपज मंडी (अनाज मंडी) परिसर में किया गया। क्षेत्रीय सांसद श्री सुभाष पटेल ने मेले का शुभारंभ कर सभी स्टॉलों का भ्रमण कर गतिविधियां समझीं। इस अवसर पर महेश्वर विधायक श्री राजकुमार मेव, सी.सी.बी. अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह डंडीर सेगांव जनपद अध्यक्ष श्री विजय रावत, भगवानपुरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्यारी बाई ध्यान सिंह, गोगांवा अध्यक्ष श्रीमती संगीता राजेश मंडलोई, बड़वाह के श्री आनंदराम सोनकर, कलेक्टर श्री नीरज दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, संयुक्त संचालक कृषि इंदौर संभाग श्री सतीश अग्रवाल, उपसंचालक कृषि श्री चंपालाल केवड़ा परियोजना संचालक आत्मा श्री एम.एल. वास्केल उपस्थित थे। तीन दिवसीय कृषि मेले में वैज्ञानिक डॉ. एम.एल. शर्मा, डॉ. सुनील त्यागी, डॉ. एन.के. ताम्बे, डॉ. अनिता शुक्ल, अजहर जेदी, श्री मुरली अय्यर ने कृषकों का मार्गदर्शन किया। मेले के दूसरे दिन जिला कृषि समिति अध्यक्ष श्री रामलाल हुकुमचंद चौधरी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत डॉ. हरे सिंह गुर्जर, अध्यक्ष बडवाह मंडी श्री अमर सिंह चौहान, मंडी उपाध्यक्ष श्री छोटू कुशवाह, चिल्ड्रन्स सांईंस सेंटर इंदौर के श्री मधुकर पवार के.जे. एजुकेशन सोसायटी के श्री सचिन बोन्द्रिया ने मंच साझा किया।
मेला समापन विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला डाबर, पूर्व विधायक श्री धुल सिंह डाबर, जिला पंचायत सदस्य श्री केदार डाबर, जनपद पंचायत सेगांव अध्यक्ष श्री विजय डाबर, सूत मिल खरगौन अध्यक्ष श्री बोंदर सिंह मंडलोई की उपस्थिति में किया गया। मेले में तीनों दिन पधारे कृषकों में लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया जिसका ड्रा समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा खोला गया। जिसमें कृषक श्री सुरेन्द्र सिंह कड़वा गोगांवा को टी.वी., श्री राजाराम छगनलाल सेगांव को डीवीडी प्लेयर एवं श्री राजेश नवल गोगांवा, अंजली पाटीदार असलगांव श्री श्याम देवलगांव गोगांवा श्री छतरसिंह टांडा बसड, श्री अखिलेश पाटीदार सुलगांव को टार्च इनाम में खुला। कृषि मेले में गणगौर कला मंडल खंडवा का लोक नृत्य एवं खरगोन के युवा गायक रितिक दसोंदी द्वारा गीत, चिल्ड्रन्स सांईस सेन्टर की चलित बस प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र रही।
मेले में संस्थाओं की भागीदारी
किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी, मछुआ कल्याण, पशुपालन, चिल्ड्रन्स सार्इंस सेंटर, जैन इरिगेशन, लार्सन एंड ट्रूब्रो, सीडवीन फेब्रिक, कोरोमंडल एग्रीको, रैलीज इंडिया, एम.पी. एग्रो, कृषि अभियांत्रिकी, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिवासी विकास, वन विभाग, विद्युत मंडल, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, युनाइटेड फास्फोरस लि., पटेल आटो पार्ट्स, निमाड़ ट्रेक्टर्स, कुबोटा ट्रैक्टर्स (माँ उमिया ट्रैक्टर्स), राजपाल इंजीनियरिंग (अशोक लीलैंड) कलश सीड्स, श्री यमुना जी इंटरप्राइजेस, कृषक जगत, हार्बेल एक्वा इंडिया, सल्फर मिल्स, तिरूपति फ्रेश क्रॉप, काबेरी सीड्स, सिंजेंटा इंडिया लि., जोहेर ट्रेडर्स (टाटा शक्ति), बी.ए.एस.एफ., ड़्यूक प्लास्टो, सूर्या ट्रेडर्स, फ्यूजन फार्मा, बायोकेयर इंडिया, सोलार एग्रोटेक, एक्सल क्राप केयर, पाटीदार सीड्स, बेरिक्स एग्रो, मॉनसेंटो, वायर क्राप साईंस, वनिता एग्रो केम, खेतान केमिकल्स, पीआई इंडस्ट्रीज, डाब एग्रो, श्रीराम बायोसीड, ऊँ साई ट्रैक्टर्स, अंकुर सीड्स, दयाल केमिकल्स, श्री सांई ट्रैक्टर्स (आयशर), लक्ष्य एग्रो, गोदरेज एग्रोवेट, नुजीवीडू सीड्स, एच.पी. एम.प्रा. लि., जे.के. सीड्स, वल्लभ एग्रीटेक (फाल्कन), नीर इरिगेशन, नेचर एग्रोकेयर, नेशनल फर्टिलाइजर्स लि., कोरोमंडल इंटरनेशनल, रासी सीड्स प्रमुख थे।