राज्य कृषि समाचार (State News)

महू में विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया

इंदौर। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, महू द्वारा शहर में अधिष्ठाता डा. उमेश कुमार गर्ग के नेतृत्व में एक विशाल रैली एवं मानव श्रृंखला बनाकर पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाले रोग जैसे – बर्ड फ्लू, स्वाईन फ्लू, इत्यादि की रोकथाम एवं पशु स्वास्थ्य कल्याण के प्रति लोगों में जागरूकता स्वरूप संदेश दिया गया। इस रैली का शुभारंभ एस.डी.एम. श्री विजय कुमार अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। डॉ. जयराव एवं डॉ. सचिन औदर्य द्वारा पशुओं से मनुष्यों में वाहकों द्वारा फैलने वाले रोग एवं रोकथाम विषय पर व्याख्यान दिये गये। यह जानकारी महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. आर.के. जैन एवं डॉ. दीपक गांगिल ने दी।

Advertisements