State News (राज्य कृषि समाचार)

भाकृअप की मध्य भारत खेल-कूद प्रतियोगिता इंदौर में आरम्भ

Share

04 जनवरी 2023, इंदौर: भाकृअप की मध्य भारत खेल-कूद प्रतियोगिता इंदौर में आरम्भ – इंदौर में पहली बार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ‘मध्य क्षेत्र खेल-कूद प्रतियोगिता ‘ का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के स्कूल ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के प्रांगण में हो रही इस चार दिवसीय प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ रेणु जैन तथा विशेष रूप से केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल के निदेशक डॉ सी.आर. मेहता उपस्थित थे । विश्वविद्यालय तथा आई.सी.ए.आर के जिन निदेशकों एवं अतिथिगणों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई, उनमें डॉ सुधीरा चंदेल, निदेशक, फिजिकल एजुकेशन, डी.ए.वी.वी, इंदौर; डॉ अनिकेत सान्याल, निदेशक, निषाद, भोपाल; डॉ ए.बी. सिंह, निदेशक, भारतीय मृदा अनुसन्धान संस्थान, भोपाल; डॉ जे.एस. मिश्रा, निदेशक, खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय, जबलपुर; डॉ बी.पी. भास्कर, निदेशक, एन.बी.एस.एस.एल.यु.पी, नागपुर; डॉ शरद चौधरी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, इंदौर; डॉ दीपक मेहता, हेड, फिजिकल एजुकेशन, डी.ए.वी.वी; डॉ के.सी. शर्मा, अध्यक्ष,भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, क्षेत्रीय गेहू अनुसन्धान केंद्र , इंदौर शामिल हैं।

भाकृअप की मध्य भारत खेल-कूद प्रतियोगिता इंदौर में आरम्भ

 आरम्भ में मेजबान संस्था भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर के निदेशक डॉ के.एच. सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों का अभिनन्दन कर मुख्य अतिथि डॉ रेणु जैन द्वारा हमेशा तत्परता से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। डॉ जैन ने कहा कि यह जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पल हैं, जो आप खेल के समय बिताते हैं, लेकिन हार-जीत को खिलाड़ी वृत्ति के साथ अपनाना चाहिए। अपना सर्वोत्तम योगदान दीजिये तो ख़ुशी ख़ुशी निर्णय को स्वीकार करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने अंग्रेजी भाषा के एक वाक्य का उल्लेख किया जिसका अर्थ है कि हमें हर दिन नई सोच के साथ कार्य करना चाहिए, क्योंकि हमारी लड़ाई खुद से है और हम रोज़ विकसित होते रहें आगे बढ़ते रहें । इसीके साथ उन्होंने इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की और आगंतुकों से देश के सबसे स्वच्छ तथा खानपान के लिए प्रसिद्ध इंदौर शहर का आनंद लेने का आह्वान किया।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो तथा बैडमिंटन खेले गए। प्रतियोगिता में पहली बार क्रिकेट का भी आयोजन किया गया, जिसमें आई.आई.एस.आर., इंदौर द्वारा पहले ही मुकाबले में जीत का परचम लहरा दिया। अन्य खेलों में कबड्डी में सी.आई.ए.इ., भोपाल और एन.बी.पी.जी.आर., दिल्ली और फुटबॉल में आई.ए.आर.आई., दिल्ली तथा आई.आई.एस.एस, भोपाल की टीमें विजेता रही।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (02 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *