State News (राज्य कृषि समाचार)

राजस्थान के राज्य भंडार गृह में कार्यशाला का आयोजन, रबी खरीद 2024-25 के बारे में दी जानकारी

Share

24 जनवरी 2024, जयपुर: राजस्थान के राज्य भंडार गृह में कार्यशाला का आयोजन, रबी खरीद 2024-25 के बारे में दी जानकारी – राजस्थान की राज्य भंडार गृह कुंवारती में सोमवार को विभिन्न जमाकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट ने की।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला रसद अधिकारी ने रबी खरीद 2024-25 के बारे में जानकारी दी। भंडारगृह प्रबंधक लोकेश कुमार चौधरी द्वारा भंडारगृह की भण्डारण दरों में दी जा रही छूट तथा अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए राज्य भंडार गृह में अधिक से अधिक जिंस का स्टॉक जमा करवाने का आह्वान किया।

नेशनल ई रिपोजिटरी लिमिटेड (एनईआरएल) प्रतिनिधी विजय कुमार द्वारा भण्डारगृह द्वारा जारी ईएनडब्लूआर पर बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा भी बैंकिंग सुविधाओं के बारे में उपस्थित जमाकर्ताओं व काश्तकारों को विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम आरसी मीणा, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बडौदा रामहंस मीणा, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्याम, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक नवनीत, पूर्व अध्यक्ष चावल उद्योग संघ राजेश तापड़िया, मण्डी व्यापारी अवध बिहारी, किसान महेन्द्र मीणा ने अपने विचार प्रकट किए। भंडार प्रबंधक राज्य भंडार गृह कुंवारती महेन्द्र कुमार मीणा ने कार्यशाला में आमंत्रित सभी अधिकारियों, बैंकिंग प्रतिनिधियों, जमाकर्ता व्यापारियों, जागरूक किसानों, संस्था कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements