कृषि आदान विक्रेता संघ का मिलन और विदाई समारोह संपन्न
21 अप्रैल 2023, मंडलेश्वर(दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): कृषि आदान विक्रेता संघ का मिलन और विदाई समारोह संपन्न – कृषि आदान विक्रेता संघ , तहसील महेश्वर द्वारा गत दिनों उमिया माता ट्रस्ट, करोंदिया में विक्रेताओं का मिलन समारोह और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री केसी पाटीदार की सेवा निवृत्ति पर उनका विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में विक्रेतागण उपस्थित रहे।
कृषि आदान विक्रेता संघ , तहसील महेश्वर के अध्यक्ष श्री खेमराज जैन ने श्री केसी पाटीदार का स्वागत कर उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें समय-समय पर उनका मार्गदर्शन मिलता रहा और कोई समस्या आने पर उन्होंने उसका तकनीकी समाधान भी बताया। उनका संघ को हमेशा सहयोग मिला। संघ उनकी सेवानिवृत्ति पर उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना करता है। प्रत्युत्तर में श्री पाटीदार ने कहा कि सरकारी आदेशों के परिपालन में मुझे कृषि आदान विक्रेता संघ का सदैव सहयोग मिला। सेवा निवृत्ति पर यही कहना चाहूंगा कि कृषि आदान के व्यापार में अनैतिकता को शामिल न करें। ईमानदारी से व्यापार करें। अमानक कृषि आदान के विक्रय से बचें। किसानों को कैसे सहयोग दिया जा सकता है, इस पर विचार करें। सेवानिवृत्ति के बाद भी मैं संघ और किसानों को सहयोग देने को सदैव तत्पर रहूंगा। इस मौके पर श्री पाटीदार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। संचालन श्री गिरधारी यादव ने किया और आभार श्री अरविन्द पाटीदार ने माना। उक्त जानकारी कृषि आदान विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र बर्फा ने दी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )