राज्य कृषि समाचार (State News)

बालाघाट में 2.16 लाख मीट्रिक टन धान का परिवहन, 46261 किसानों को हुआ भुगतान

10 जनवरी 2024, बालाघाट: बालाघाट में 2.16 लाख मीट्रिक टन धान का परिवहन, 46261 किसानों को हुआ भुगतान – समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में  गत दिनों  सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ श्री आरसी पटले ने वीसी के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पात्र बैगा कृषकों को केसीसी बनाकर वितरित किया जाना  है। इस कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देते  हुए  निर्धारित समयावधि में पूर्ण  करें । साथ ही उपार्जन के संबंध में भी आवश्‍यक निर्देश दिये गए।

समीक्षा बैठक में ऋण वितरण, खाद्य की प्राप्‍त उपलब्‍धता, पैक्स ऑनलाइन, रबी वितरण, अमानत वृद्धि, वसूली जैसे  बिंदुओं  पर भी निर्देश दिये गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार धान उपार्जन में अब तक 73306 किसानों से 3800794.25 क्विंटल धान खरीदी की गई है। जिसमें से 216000 मीट्रिक टन धान परिवहन किया जा चुका है वहीं 46261 किसानों को 287 करोड़ 89 लाख रुपये का  भुगतान  किया जा चुका है। वीसी के दौरान लेखा प्रबंधक पी जोशी, विपणन अधिकारी आरके असाटी, रौनक चौकसे और राजनंदनी परिहार उपस्थित थे ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements