फार्मगेट एप के प्रचार -प्रसार के लिए कार्यशाला आयोजित
20 अक्टूबर 2022, खरगोन: फार्मगेट एप के प्रचार -प्रसार के लिए कार्यशाला आयोजित – कृषि उपज मण्डी खरगोन में फार्मगेट एप के प्रचार प्रसार के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्य शाला में बताया गया कि राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों की सुविधा के लिए फार्मगेट एप तैयार किया है। एप के माध्यम से कृषक बधु अपनी कृषि उपज खेत -खलिहान से मंडी समिति के पंजीकृत व्यापारियों को सीधे विक्रय कर सकता है।
मण्डी सचिव श्री केडी अग्निहोत्री ने किसानों व अन्य नागरिकों को फार्मगेट की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही एप के संचालन संबंध प्रशिक्षण ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्री अनिल सिसोदिया और श्री बार्चे द्वारा दिया गया। इस दौरान कार्यशाला में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री मयाराम पाटीदार, एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह, श्री सदाशिव पाटीदार, किसान संघ के जिला अध्यक्ष श्री रेवाराम भाईडिया सहित मंडियो के सचिव, कृषक, जनप्रतिनिधि व व्यापारी वर्ग शामिल था ।
महत्वपूर्ण खबर: बड़नगर मंडी में सोयाबीन 6500 रु क्विंटल बिकी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )