राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपैक्स बैंक को सौ करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र सौंपा

10 अगस्त 2020, भोपाल। कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपैक्स बैंक को सौ करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र सौंपा किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने गत रविवार नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में नाबार्ड की ओर से मध्य प्रदेश अपेक्स बैंक (MP Apex Bank) के एमडी श्री प्रदीप नीखरा  को सौ करोड़ रुपए का सैद्धांतिक स्वीकृति का पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि इस राशि से 351 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय समितियों में परिवर्तित किया जाएगा।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि नाबार्ड की इस राशि से प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों द्वारा कृषकों को भंडारण, ग्रेडिंग, सॉर्टिंग और अन्य सुविधाएं  प्राप्त हो सकेंगी। इसके अलावा ई-मंडियों की सुविधा भी लोगों को मिल सकेगी। उक्त राशि एग्री इन्फ्रास्‍ट्रक्चर फंड (एआईएफ) के तहत प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक सुश्री टीएसजी गेन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह, आयुक्त सहकारिता श्री आशीष सक्सेना, महाप्रबंधक श्री दुष्यंत सिंह चौहान, श्री वाईएन महादेविया और श्री एमआई खान भी उपस्थित रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *