कृषि विभाग एवं जिला खाद व्यापारी संघ द्वारा मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन
08 नवम्बर 2023, सिवनी: कृषि विभाग एवं जिला खाद व्यापारी संघ द्वारा मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधि अन्तर्गत कृषि विभाग एवं जिला खाद व्यापारी संघ द्वारागत दिनों मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।
उक्त रैली कृषि विभाग से – भैरोगंज – ज्यारत नाका- बाहुबली चौक – गणेश चौक – शुक्रवारी चौक – नेहरू रोड – नगर पालिका चौक से निकलकर से गुजरती हुयी छिन्दवाड़ा चौक सिवनी में सम्पन्न हुई। रैली के प्रांरभ में उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ द्वारा उपस्थित खाद बीज व्यापारी संघ के सदस्यों को मतदान को लेकर सम्बोधित किया गया।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)