State News (राज्य कृषि समाचार)

अश्वगंधा की खेती के लिये किसानों को किया जाएगा प्रोत्साहित

Share

11 अक्टूबर 2021, इंदौर । अश्वगंधा की खेती के लिये किसानों को किया जाएगा प्रोत्साहित – किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिये राज्य शासन द्वारा लगातार कारगर प्रयास किए जा रहे हैं । इसी सिलसिले में अब प्रदेश में किसानों की आय को बढ़ाने के लिये उन्हें अश्वगंधा की खेती के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। अश्वगंधा की खेती किसानों के लिए बेहद लाभप्रद है। प्रदेश में इस दिशा में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शेलेन्द्र सिंह द्वारा दिए गए  दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

संयुक्त संचालक उद्यानिकी श्री डी.आर. जाटव ने बताया कि श्री शेलेन्द्र सिंह गत दिनों इंदौर आए  थे। उन्होंने इंदौर के खुड़ैल और जामुनियाखुर्द का भ्रमण किया और  किसानों से चर्चा कर और उनके खेतों का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए  थे कि अश्वगंधा की खेती को पूरे प्रदेश में बढ़ावा दिया जाए । अधिक से अधिक किसान इसकी खेती करें। इसके लिये उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तकनीकी जानकारी दी जाये। इस निर्देश के परिपालन में आज राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेसिंग आयोजित की गई । इसमें प्रदेशभर के बड़ी संख्या में किसानों ने मोबाइल के माध्यम से भाग लिया। बताया गया कि इस ऑनलाइन कार्यशाला में भारतीय औषधि  अनुसंधान केन्द्र लखनऊ की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. तृप्ता ने अश्वगंधा की खेती के तौर तरीके और उसके लाभ बताए । उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर संचालक उद्यानिकी भोपाल डॉ. मनोज अग्रवाल, अतिरिक्त संचालक डॉ. के.एस. किराड़, संयुक्त संचालक उज्जैन श्री आशीष कनेश, आदि उपस्थित थे।

आईआईएल ने किया खरपतवारनाशक हाचीमैन लॉन्च

 
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *