राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रशिक्षण लेकर हरियाणा के किसान करेंगे फूलों का उत्पादन

28 फ़रवरी 2025, भोपाल: प्रशिक्षण लेकर हरियाणा के किसान करेंगे फूलों का उत्पादन – हरियाणा के किसान अब अन्य खेती के साथ फूलों की भी खेती करेंगे। ये खेती उन्नत किस्म के फूलों की होगी। हालांकि पंजीयन कराने वाले किसानों को ही हरियाणा सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा की सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए फलों के साथ ही फूलों की खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रही हे इसलिए सरकार के उद्यान विभाग ने एक बार फिर से किसानों को फूलों की खेती करने के लिए प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम निर्धारित किया है।

किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रशिक्षण 3 मार्च से 7 मार्च 2025 के दौरान 5 दिनों के लिए दिया जाएगा। किसानों को यह प्रशिक्षण “पुष्प एवं  बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र, मुनीमपुर” (झज्जर) में दिया जाएगा। किसानों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र पर किसानों को 5 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें 10 किसान भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण में किसानों को बागवानी से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं उन्नत तकनीकों द्वारा फूलों की खेती करना सिखाया जाएगा। सबसे पहले आवेदन करने वाले 10 किसानों को प्रशिक्षण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदक का हरियाणा का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements