मुख्यमंत्री ने किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिलाया : श्री परिहार
नीमच में एक दिवसीय जिला स्तरीय कृषि महोत्सव सम्पन्न
नीमच। विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए ही भावांतर भुगतान योजना शुरू की गई है। इस योजना को देश के अन्य राज्यों में भी अपनाए जाने पर वहां की सरकारें विचार कर रही हैं। यह बात विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने नीमच मण्डी परिसर में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय कृषि महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, मण्डी अध्यक्ष श्री निरंजन राजू तिवारी, उप संचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत भी उपस्थित थे।
इस मौके पर एलईडी पर भोपाल के जम्बूरी मैदान पर आयोजित प्रदेश स्तरीय किसान महासम्मेलन का सीधा प्रसारण भी करवाया गया।
कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. सी.पी.पचौरी, डॉ. नरूका एवं डॉ.श्यामसिंह सारंगदेवोत ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, गर्मी के मौसम में तीसरी फसल लेने के तरीके बताए तथा रबी फसलों में कीट व्याधि नियत्रंण के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में उप संचालक कृषि श्री रावत ने आभार माना। कार्यक्रम में मण्डी सचिव श्री बी.एस.बघेल, जिला पंचायत सदस्य श्री धनसिंह केथवास, श्री विरेन्द्र पाटीदार, मण्डी व्यापारी एवं बड़ी संख्या में जिले के किसान भाई मौजूद थे।