State News (राज्य कृषि समाचार)

विदिशा के दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का हुआ समापन

Share

22 फरवरी 2024, विदिशा: विदिशा के दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का हुआ समापन – विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले समापन  हो गया। इस मेले में किसानों को जहां आवश्यक कृषि विधाओं की जानकारी सुगमता से मिली , वहीं उनकी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी हुआ। इस मेले में किसानों को विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्टाॅल लगाकर  कृषि आदान व्यवस्था की सारगर्भित जानकारियां भी दी गई।

कृषि विज्ञान मेले के दूसरे दिन विभाग के संयुक्त संचालक श्री बीएल बिलैया ने कृषकों का उत्साहवर्धन कर उन्हें मिलेट  यानी  श्री अन्न खाद्यान्न जैसे किरागी, ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी आदि के उत्पादन एवं मानव जीवन में इनके महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि आधुनिक युग में मिलेट खाद्यान्न की ओर मानव का रूझान  बढ़ रहा है। विदिशा जिले के कृषक  इस क्षेत्र में अपनी ख्याति को बढ़ा सकते  हैं । उनकी मदद के लिए कृषि विभाग सदैव तत्पर रहेगा। श्री बिलैया ने किसानों से कृषि विज्ञान मेला परिसर में  प्रदर्शनी के जो स्टाॅल लगे है उनका अवलोकन ज़रूर करें । कई बार स्टॉलों में हमें कृषि संबंधी ऐसी कई जानकारियां प्राप्त हो जाती है,जो हमारी कल्पना से परे रहती हैं।  

उल्लेखनीय है कि सबमिशन ऑन  एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) एवं मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन के तहत जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन पीएनबी कृषक प्रशिक्षण परिसर में किया गया था।उप संचालक कृषि श्री केएस खपडिया ने दोनों दिन कृषि विज्ञान मेला के उद्देश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि मेले में चार हजार से अधिक कृषकों  की  सहभागिता रही , वहीं गंजबासौदा के कृषि वैज्ञानिकों  द्वारा  अनेक प्रकार की कृषि तकनीकी मार्गदर्शन से कृषकों को लाभान्वित किया और उनकी  समस्याओं  का निदान किया। कृषि  मेले में फसल बीमा कंपनी के द्वारा बीमित कृषकों को बीमा पालिसी का वितरण किया गया , वहीं कृषि संबंधी कई प्रश्नों  का स्थानीय परिवेश /भाषा के अनुरूप जवाब दिया गया । वहीं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में  सही जवाब  देने वाले कृषकों में से चयनित पहले पांच कृषकों को उपहार भी प्रदान किए गए।  मेले में विभाग के सहायक संचालक श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राम लखन शर्मा ने किया।  आभार जिला सलाहकार डाॅ डीके तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements