किसानों के खेतों तक पहुँच होगी आसान – कृषि मंत्री श्री पटेल
बेड़िया में 545.09 लाख रुपए लागत से बनी मिर्च मंडी का किया लोकार्पण
5 जुलाई 2021, खरगोन I किसानों के खेतों तक पहुँच होगी आसान – कृषि मंत्री श्री पटेल – मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने गत दिवस बेड़िया स्थित नवनिर्मित मिर्च मंडी का शुभारंभ किया। बेड़िया में नवनिर्मित मिर्च मंडी 545.09 लाख रुपए की लागत से बनी मंडी अब किसानों के लिए तैयार हो गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मिर्च के लिए सुप्रसिद्ध बेड़िया में मिर्च मंडी की बात बहुत पहले से हो रही थी। आज वो शुभ दिन आ ही गया जब मिर्च उत्पादन किसानों को अपने क्षेत्र में मंडी मिल गई है।
इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने मंच से किसानों को सम्बोधित करते हुए और समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के खेतों तक पहुँच आसान बनाने की दिशा में कार्य को प्राथमिकता दे। अब किसानों के खेत बड़े महत्वपुर्ण हो गए न सिर्फ खेत मालिक किसान को सुविधा देना है बल्कि किसान अब उत्पादक बन गया है। लिहाजा उसके खेत तक बड़े ट्रांसपोर्ट वाहन की भी पहुँच होगी। साथ ही मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना काल में होटल, रेस्टोंरेंट, स्कूल कॉलेज सब बन्द थे। सिर्फ अन्नदाता और मजदूर ही अपना पसीना बहाकर देश की 130 करोड़ आबादी को भोजन, अनाज उपलब्ध करा रहे थे। वही कृषि मंत्री श्री पटेल ने उन्होंने कहा कि शासन गांव, गरीब और किसानों पर विशेष जोर दे रही है। इसलिए चिंता करने की जरूरत नही है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने जैसे ही 545.09 लाख रुपये की लागत से बनी मिर्च मंडी का फीता कांटा वहां मौजूद किसानों की तालियों की गड़गड़ाहट से प्रांगण गुंजायमान हो गया।
नवनिर्मित मिर्च मंडी को मॉडल बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए की घोषणा की
एक दिवसीय दौरे पर आये कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपने संबोधन में नवनिर्मित मंडी के उन्नयन के लिए 5 करोड़ रूपये राशि देने की घोषणा की। जिससे इस मंडी को आदर्श मंडी के रूप में विकसित किया जा सकेगा। कृषि मंत्री पटेल ने बेड़िया में मिर्च मंडी के अलावा यहां 85 लाख रूपये की लागत से बने उपतहसील कार्यालय एवं पुरानी मिर्च मंडी में भारत शासन द्वारा 500 लाख रूपये की लागत से बने बहुउद्देशीय पैक हॉउस (कोल्ड स्टोरेज) का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
नवनिर्मित मिर्च मंडी के लोकार्पण कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्र पटेल, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला, पूर्व सांसद श्री कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व विधायक श्री हितैन्द्रसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक श्री आत्माराम पटेल, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़, जनप्रतिनिधी श्री रंजीत डंडीर, श्री विपिन गौर एवं अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।