राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन कृषकों को उपयोगी सलाह

02 सितंबर 2020, इंदौर। सोयाबीन कृषकों को उपयोगी सलाह सोयाबीन कृषकों को उपयोगी सलाह – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान ,संस्थान इंदौर द्वारा 28 सितंबर से 4 अक्टूबर की अवधि के लिए सोयाबीन कृषकों के लिए उपयोगी सलाह दी है. इसमें कोरोना वायरस के चलते कृषि कार्य में निर्धारित सभी आवश्यक सावधानियां रखते हुए निम्नांकित सलाह दी है –

महत्वपूर्ण खबर : मंडी हड़ताल से मुसीबत में किसान

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

किसानों को सलाह है कि पकी हुई सोयाबीन की फसल की कटाई करें और कटी हुई सोयाबीन को सुरक्षित स्थान इकठ्ठा कर तारपोलिन से ढंककर रखें एवं सुविधानुसार गहाई करें .आगामी वर्ष में बोवनी हेतु उपयोगी सोयाबीन बीज के लिए उगाई गई सोयाबीन की गहाई 350 से 400 आर.पीएम. वाले थ्रेशर से करें .जिससे कि बीज अंकुरण पर कोई विपरीत प्रभाव न हो .सोयाबीन के भण्डारण के समय भंडार गृह में पनपने वाले अपेक्षित कीटों से सुरक्षा हेतु सलाह है कि सोयाबीन की फसल पर प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी. (1250 मि.ली ./हेक्टेयर ) का छिड़काव करें .सोयाबीन बीज के भंडारण हेतु यह ध्यान रखें कि भंडार गृह स्वच्छ ,हवादार , नमी रहित हो तथा सोयाबीन के बोरे को लकड़ी के प्लेटफॉर्म पर रखें . यह भी ध्यान रखें कि 4 बोरियों से अधिक थप्पी नहीं लगाएं.

Advertisements
Advertisement5
Advertisement