राज्य कृषि समाचार (State News)

MP में बेमौसम बारिश से धान फसल हुई नष्ट, कृषि विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

29 अक्टूबर 2025, भोपाल: MP में बेमौसम बारिश से धान फसल हुई नष्ट, कृषि विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा – मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की तहसील ग्यारसपुर अंतर्गत पटवारी हल्का क्रमांक 03 पथरई के ग्राम पीपलखेड़ी में गत दिवस हुई अचानक वर्षा से कृषकों की धान की फसल को क्षति पहुंचने की जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया गया एवं फसल क्षति का आकलन किया गया।

ग्यारसपुर एसडीएम शशि मिश्रा ने बताया कि मौके पर नायब तहसीलदार ग्यारसपुर  कृषि विस्तार अधिकारी  तथा पटवारी हल्का क्रमांक 03 ने उपस्थित रहे निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कृषक सुनील, लखन, कैलाश, जालम एवं सवाजीत पुत्रगण किशनलाल लोधी द्वारा कटाई उपरांत गढ़ों में रखी गई धान की फसल अचानक हुई वर्षा के कारण पानी में डूब गई, वहीं खेतों में खड़ी फसल भी आड़ी होकर क्षतिग्रस्त हो गई।

संयुक्त टीम द्वारा स्थल निरीक्षण उपरांत पंचनामा तैयार किया गया एवं कृषकों को अवगत कराया गया कि आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के अनुसार हुए नुकसान की भरपाई हेतु नियमानुसार आर्थिक सहायता शीघ्र प्रदान की जाएगी।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture