राजस्थान में कृषि योजनाओं का क्रियान्वयन तेज, किसानों को जल्द मिलेगा लाभ: कृषि एवं उद्यानिकी सचिव
22 अक्टूबर 2024, जयपुर: राजस्थान में कृषि योजनाओं का क्रियान्वयन तेज, किसानों को जल्द मिलेगा लाभ: कृषि एवं उद्यानिकी सचिव – राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक तेजी से पहुंचाने के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है। कृषि एवं उद्यानिकी के शासन सचिव श्री राजन विशाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द पूरा किया जाए ताकि अधिक से अधिक किसानों को त्वरित लाभ मिल सके।
श्री राजन विशाल ने सोमवार को पंत कृषि भवन में उद्यानिकी विभाग की प्रगति को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना और अधिकतम किसानों को लाभान्वित करना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए।
योजनाओं की समीक्षा और निर्देश
बैठक में श्री राजन विशाल ने पीएम कुसुम योजना (कम्पोनेंट-बी), ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर, पॉलीहाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्च, सामुदायिक जल स्रोत, फल बगीचा, प्याज भंडारण और पैक हाउस जैसी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों में बागवानी के प्रति रुचि पैदा करने के लिए फसल प्रदर्शन और भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन बढ़ाया जाए। इससे किसानों को नई तकनीकों और खेती के उन्नत तरीकों की जानकारी मिल सकेगी।
बैठक में आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त निदेशक (उद्यानिकी) श्री के.सी. मीणा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सचिव ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार बढ़ाकर किसानों तक जानकारी जल्द पहुंचाई जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों के हर किसान को इसका फायदा मिल सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: