विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के केंद्र तय
अब गेहूं का उपार्जन 25 जून तक
03 जून 2024, विदिशा: विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन के केंद्र तय अब गेहूं का उपार्जन 25 जून तक – विदिशा जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 अंतर्गत उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य (2275 प्लस बोनस 125 कुल 2400 रूपये प्रति क्विंटल) पर गेहूं उपार्जन का कार्य जारी है। म.प्र.शासन द्वारा रबी वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की अवधि बढ़ाई गई है। कृषि उपज मंडियों में गेहूं की आवक एवं किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ प्रदान करने हेतु उपार्जन की अवधि में पुनः वृद्धि की गई है। जिसके अनुसार जिले में अब गेहूं का उपार्जन 25 जून 2024 तक किया जाएगा।
केन्द्रों का विवरण – विस्तारित अवधि में विकासखंड बासौदा, कुरवाई, लटेरी, नटेरन, सिरोंज, विदिशा, ग्यारसपुर इस प्रकार कुल 9 उपार्जन केन्द्रों पर उनके सम्मुख दर्शित स्थल पर गेहूं उपार्जन का कार्य किया जाएगा। केन्द्रों का विवरण इस प्रकार है – बासौदा विकासखंड की कृषि उपज मंडी गंजबासौदा स्थित उपार्जन केंद्र विपणन सहकारी समिति मर्यादित बासौदा, कुरवाई की कृषि उपज मंडी स्थित विपणन सहकारी समिति मर्यादित कुरवाई, लटेरी की कृषि उपज मंडी स्थित विपणन सहकारी समिति मर्यादित लटेरी तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गोदाम ग्राम भीलखेड़ी स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित लटेरी, शमशाबाद नटेरन की कृषि उपज मंडी शमशाबाद स्थित विपणन सहकारी समिति मर्यादित नटेरन शमशाबाद, सिरोंज की कृषि उपज मंडी स्थित विपणन सहकारी समिति मर्यादित सिरोंज, विदिशा की कृषि उपज मंडी स्थित विपणन सहकारी समिति मर्यादित विदिशा तथा स्टील सायलो पठारी हवेली स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित विदिशा के अलावा ग्यारसपुर विकासखंड की कृषि उपज मंडी गुलाबगंज स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित बर्रीघाट गुलाबगंज इन सभी 09 उपार्जन केन्द्रों पर 25 जून तक पंजीकृत किसानों से गेहूं की खरीदी कार्य किया जाएगा। अतः गेहूं उपार्जन से वंचित सभी कृषकों से अपील है कि शासन द्वारा बढ़ाई गई विस्तारित अवधि 25 जून में उक्त उपार्जन केन्द्रों से गेहूं उपज की तौल कराकर समर्थन मूल्य योजना का लाभ प्राप्त करें।