लहसुन उत्पाद प्रसंस्करण की दो दिवसीय कार्यशाला 30 सितम्बर व 1 अक्टूबर को
29 सितम्बर 2022, इंदौर: लहसुन उत्पाद प्रसंस्करण की दो दिवसीय कार्यशाला 30 सितम्बर व 1 अक्टूबर को – इंदौर में किसानों को लहसुन के उचित दाम दिलाने तथा लहसुन की विभिन्न प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के संबंध में जानकारी देने तथा क्रेता-विक्रेताओं से संवाद स्थापित कराने के लिये दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला 30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर को केट राऊ रोड स्थित पुण्य होटल एवं रिसोर्ट ट्रेजर फेंटसी सेंट नार्बेट स्कूल के सामने आयोजित की गई है। यह कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें लहसुन से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी जायेगी। किसानों को लहसुन के विपणन एवं निर्यात के संबंध में भी बताया जायेगा। आमंत्रण पत्र में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करने पर कार्यक्रम स्थल पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।
महत्वपूर्ण खबर: पीएम-किसान की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में जमा होगी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )