सीसीआई के खिलाफ़ आज पांच जिलों की मंडियों में सांकेतिक धरना
27 नवम्बर 2020, इंदौर। सीसीआई के खिलाफ़ आज पांच जिलों की मंडियों में सांकेतिक धरना – भारतीय कपास निगम द्वारा सभी किसानों से कपास नहीं खरीदने और अन्य अनियमितताओं के चलते विरोध स्वरूप भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में आज पांच जिलों की मंडियों में सांकेतिक धरना दिया जाएगा l इस विरोध को लेकर महेश्वर में पांच जिलों खरगोन , खंडवा,बुरहानपुर , धार और बड़वानी की संघ कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया l
इस बारे में भारतीय किसान संघ , खरगोन के जिलाध्यक्ष श्री श्याम सिंह पंवार ने कृषक जगत को बताया कि उपर्युक्त पांच जिलों के सीसीआई खरीदी केंद्रों पर किसानों के कपास को विभिन्न कारण बताकर नहीं खरीदा जा रहा था l इसे लेकर किसान कई दिनों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन सीसीआई ,मंडी प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर किसानों को पहले चरण में यह सांकेतिक धरना देने को मजबूर होना पड़ा है l खंडवा जिले में एक , खरगोन जिले में सात और अन्य तीन जिलों में भी आज धरना दिया जा रहा है l सीसीआई केंद्रों पर 20 -30 % कपास की खरीदी की जा रही है l शेष 70 %कपास में नमी के अलावा कोई और कमी बताकर नहीं खरीदा जा रहा हैl जिससे बाद में व्यापारियों को विवश होकर बेचना पड़ रहा है l कपास का समर्थन मूल्य 5800 रुपए है,लेकिन 400 से 800 रुपए /क्विंटल कम भाव में खरीदा जा रहा है l इससे किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है l यही नहीं किसानों को पूरा भुगतान नकद नहीं किया जा रहा है l पूरी राशि नकद मांगने पर व्यापारियों द्वारा 1 % कमीशन काटा जा रहा है l इसके अलावा मंडियों की अनियमितताओं को लेकर भी किसान आक्रोशित हैं l इसीसलिए किसानों का शोषण करने वाली इस व्यवस्था के विरोध में यह धरना दिया जा रहा है l
दूसरी तरफ भारतीय कपास निगम (सीसीआई ) के इंदौर महाप्रबंधक श्री मनोज बजाज ने कृषक जगत को बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिस कपास की किस्म अच्छी है , जिसमें नमी 8 -12 % है और जो एफएक्यू के मापदंड का पालन करता हो उस कपास को सीसीआई का केंद्र प्रभारी जरूर खरीदेगा भले ही वह एक ट्रॉली ही क्यों न हो l किसानों के धरने की मुझे जानकारी नहीं है l निर्धारित मापदंडों के तहत यदि कोई केंद्र खरीदी नहीं कर रहा हो तो उसकी शिकायत मुझे कर सकते हैं l
महत्वपूर्ण खबर : सहकारी संस्थाओं की सेवाओं को और अधिक पारदर्शी बनायेंगे : डॉ. भदौरिया