राज्य कृषि समाचार (State News)

आगामी सीजन से कृषि फार्म को लाभ में लाने का प्रयास करें- कलेक्टर चंद्रा

21 जनवरी 2025, नीमच: आगामी सीजन से कृषि फार्म को लाभ में लाने का प्रयास करें- कलेक्टर चंद्रा – कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने  गत दिनों मनासा क्षेत्र के महागढ़ में लगभग 100 एकड़ के शासकीय कृषि फार्म का निरीक्षण कर, वहां बोई गई फसलों का अवलोकन किया है।

कलेक्टर ने कृषि फॉर्म में सरसों, चना की फसल के अलावा उपलब्ध अन्य भूमि पर 6 एकड़ में एक-एक एकड़ में औषधि एवं उद्यानिकी फसलें लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, कि इस कृषि फार्म में औषधि एवं उद्यानिकी गार्डन भी विकसित करें। कलेक्टर ने कृषि फार्म से होने वाली आय एवं खर्च की जानकारी ली और निर्देश दिए, कि आगामी सीजन से कृषि फार्म लाभ में ही रहे। उत्पादन  बढ़ाएं , नई फसलें  लगाएं  और अच्छी तरह से खेती करवाकर फॉर्म को लाभकारी बनाएं।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर ने कृषि फार्म में तैयार किया जा रहे, सोयाबीन बीज का अवलोकन भी किया, बीज उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए, कि अच्छी गुणवत्ता के बीज तैयार करें। कलेक्टर ने कृषि फार्म की बाउंड्री पर वायर फेंसिंग करवाने के लिए एस्टीमेट बनवाने एवं कुएं की साफ-सफाई व गहरीकरण के प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश चंद्र मालवीय, उप संचालक कृषि श्री भगवान सिंह अर्गल, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement