राज्य कृषि समाचार (State News)

नीमच जिले में हाइड्रोपोनिक प्रोजेक्ट तैयार करें- कलेक्टर चंद्रा

14 अक्टूबर 2024, नीमच: नीमच जिले में हाइड्रोपोनिक प्रोजेक्ट तैयार करें- कलेक्टर चंद्रा – आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में  गत दिनों  कलेक्टर सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में आत्मा योजनान्तर्गत खरीफ की प्रगति से अवगत कराया तथा आगामी रबी हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की गई।

बैठक में परियोजना संचालक आत्मा ने खरीफ में आयोजित प्रशिक्षणों के परिणामों के बारे में बताया, कि गंधक एवं जिंक की जिले में कमी है, जिसकी पूर्ति करने से उपज में बढ़ोतरी होती है। बैठक में गेहूं की नई किस्म एचआई 1634 पूसा अहिल्‍या पर प्रदर्शन आयोजित करने के बारे में अवगत कराया। जिले में लहसुन और गेहूं पर फार्म स्कूल संचालित करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्‍टर ने नवाचार के लिए पीटीजन फार्मिंग हेतु 300 कृषकों का चयन करने, ड्रोन से उर्वरक स्‍प्रे के लिए भी वातावरण निर्मित कर, किसानों को प्रेरित करने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। कलेक्टर ने परियोजना संचालक आत्मा को  हाइड्रोपोनिक  से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केंद्र, पशुपालन, आत्मा बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements