खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में उच्च स्तरीय समिति का दौरा
16 फरवरी 2023, जबलपुर: खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में उच्च स्तरीय समिति का दौरा – भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान, रायपुर की उच्चस्तरीय समिति (क्यूआरटी ) के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय , जबलपुर का दौरा किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष, डॉ. एस.एस. चहल, पूर्व कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, उदयपुर तथा सदस्य डॉ. बी.एल. जलाली, पूर्व निदेशक अनुसंधान, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय, डॉ. अनिल दीक्षित, सदस्य सचिव, राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान, रायपुर के द्वारा निदेशालय के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र एवं वैज्ञानिकों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में चल रहे विभिन्न अनुसंधान कार्यक्रम के बारे में प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही खरपतवार अनुसंधान निदेशालय , जबलपुर एवं राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान, रायपुर द्वारा सहयोग से चल रहे अनुसंधान कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई।
निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र द्वारा निदेशालय एवं 24 समन्वित खरपतवार अनुसंधान परियोजना, खरपतवार प्रबंधन संस्थानों में चल रहे अनुसंधान तथा विस्तार कार्यक्रम के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उच्च स्तरीय समिति (क्यूआरटी )द्वारा निदेशालय में चल रहे अनुसंधान कार्यक्रमों की सराहना की तथा अन्य संस्थानों के साथ और अधिक सहयोग पूर्ण कार्यक्रम चलाये जाने की सिफारिश की। अन्त में डॉ. अनिल दीक्षित, सदस्य सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (13 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )