ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव लेने रीवा महाविद्यालय के छात्रों का प्रशिक्षण
29 जुलाई 2023, रीवा: ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव लेने रीवा महाविद्यालय के छात्रों का प्रशिक्षण – कृषि महाविद्यालय रीवा द्वारा ज.ने.कृ.वि., जबलपुर के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय ओरियन्टेशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विदित है कि भारत सरकार की योजनान्र्तगत बी. एस. सी. कृषि के अंतिम वर्ष के छात्रों को कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामों में रहकर प्रायोगिक अनुभव अर्जन करना पडता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्रों को समझाइश दी कि वे कृषको की समस्याओं एवं आवश्कताओं का सजगतापूर्ण आकलन करें। अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रीवा डॉ एस. के. पयासी ने रावे कार्यक्रम को महत्वपूर्ण गतिविधि बताते हुये छात्रों को कृषको से संवाद के बारें में प्रकाश डाला। पांच दिवसीय कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय रीवा के वैज्ञानिक डॉ एस. के. त्रिपाठी, डॉ यू. एस. बोस, डॉ आर के तिवारी, डॉ राजेश तिवारी, डॉ. सी. जे. ंिसंह, श्री. ए. के. पटेल, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ ए. के. गिरि, डॉ जी. डी. शर्मा ने भी अपने विषयों से संबंधित कृषि कार्ययोजना एवं कार्यपद्धति के बारे में विस्त्रृत जानकारी छात्रों को दी। रावे कार्यक्रम प्रभारी डॉ संजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )