सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटर शेड विकास के तहत प्रशिक्षण संपन्न

05 मार्च 2025, अनूपपुर: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटर शेड विकास के तहत प्रशिक्षण संपन्न – जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत गिरारी खुर्द में गत दिनों  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटर शेड विकास के तहत उत्पादन प्रणाली मद अन्तर्गत सब्जी/टमाटर की खेती संबंधी चयनित हितग्राहियों को प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुन्देलाल सिंह मार्काे थे।

विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुंदेलाल सिंह ने कहा कि टमाटर और सब्जी उत्पादन के तकनीकी ज्ञान के आधार पर कृषक उद्यानिकी गतिविधियों को बढ़ावा दे उन्नत उद्यानिकी आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक है उन्होंने कहा कि पुष्पराजगढ़ में टमाटर का उत्पादन बहुतायत होता है जिसका खाद्य प्रसंस्करण करके कृषक आर्थिक समृद्धि कर सकते हैं। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक से कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर. पी. पाण्डेय एवं डॉ. संदीप चौहान द्वारा टमाटर  का  उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण कृषकों को दिया गया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सुभाष श्रीवास्तव, जिला वाटरशेड परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कोसरिया तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गणेश पांडेय एवं उद्यानिकी विभाग तथा वाटरशेड के विकासखण्ड समन्वयक, उपयंत्री, श्री कुसराम सिंह, श्री आर्मो, श्री सुभाष सिंह, श्री भोला सिंह सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement