इफको बाजार से नैनो उर्वरक की मांग बढ़ी
20 मई 2025, छिन्दवाड़ा: इफको बाजार से नैनो उर्वरक की मांग बढ़ी – इफको नैनो उर्वरकों के प्रति किसानों की जागरूकता से इफको किसान बाजार से भी नैनो उर्वरकों की पूर्ति की जा रही है। इफको द्वारा एक कार्यक्रम शहर में आयोजित किया। नैनो उर्वरकों के प्रयोग में बढ़ोतरी एवं क्या ऐसे उपाय हो सकते हंै जिनसे किसानों को नैनो उर्वरकों के उपयोग करने में समस्या ना हो। ऐसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में राज्य विपणन प्रबंधक डॉ. डी. के. सोलंकी ने नैनो उर्वरकों की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि नैनो उर्वरक भविष्य के उर्वरक के रूप में उभर रहा है एवं इसके प्रयोग से हम मृदा स्वस्थ को बचाने का सामाजिक कार्य कर रहे है। नैनो उर्वरकों की बिक्री बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर उप क्षेत्र प्रबंधक श्री संतोष रघुवंशी, सिवनी क्षेत्रीय अधिकारी श्री अनिल बिरला, छिंदवाड़ा श्री सागर पाटीदार भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: