मोबाईल से गेहूं उपार्जन पंजीयन की सुविधा 5 फरवरी से
31 जनवरी 2022, इंदौर । मोबाईल से गेहूं उपार्जन पंजीयन की सुविधा 5 फरवरी से –राज्य शासन द्वारा इस वर्ष किसानों को घर बैठे मोबाईल से वर्ष 2022 -23 के लिए गेहूं उपार्जन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ,जिसकी प्रक्रिया आगामी 5 फरवरी से आरम्भ होगी। पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च है। गेहूं उपार्जन पंजीयन के लिए किसानों की समग्र आईडी होना अनिवार्य है। पंजीयन के लिए अन्य विकल्प भी हैं, जहाँ निशुल्क /सशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ,जबलपुर श्रीमती नुजहत बानो ने कृषक जगत को बताया कि मध्य प्रदेश के जो भी किसान भाई रबी सीजन के दौरान समर्थन मूल्य पर चना, सरसों, मसूर एवं गेहूं बेचना चाहते हैं , वे अपने मोबाईल या कम्प्यूटर से mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं , उसके लिए समग्र आईडी और वही पंजीकृत मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है, जो बैंक खाते से जुड़ा है। इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र,बैंक अकाउंट पासबुक, ऋण पुस्तिका ,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी प्रस्तुत करना होंगे। किसानों को बैंक आईएफएससी कोड देना अनिवार्य नहीं है। किसान यदि चाहें तो ग्राम पंचायत /जनपद पंचायत / तहसील में स्थापित सुविधा केंद्र ,सहकारी समिति ,एसएचजी ,एफपीओ एफपीसी द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर भी निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं । श्रीमती बानो ने बताया कि गेहूं उपार्जन के पंजीयन के लिए एमपी ऑन लाइन कियोस्क , कॉमन सर्विस सेंटर ,लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे भी विकल्प हैं, जहाँ 50 रुपए शुल्क देकर पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च है।
महत्वपूर्ण खबर:देश की प्रमुख मंडियों में सोयाबीन के मंडी रेट और आवक (29 जनवरी 2022 के अनुसार)