30 मई को खरगोन कपास मंडी में नीलामी नहीं होगी
27 मई 2023, खरगोन: 30 मई को खरगोन कपास मंडी में नीलामी नहीं होगी – आगामी 30 मई को खरगोन की आनंद नगर स्थित कपास मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम 30 मई को आनंद नगर कपास मंडी में आयोजित किया जाना निर्धारित किया है। इसमें सर्व समाज की कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कारण मंगलवार को कपास नीलाम कार्य बन्द रहेगा। अतः किसान भाईयो को सूचित किया जाता है कि 30 मई को विक्रय हेतु उपज न लावें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )