श्री सेलवेन्द्रन को संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार
30 जनवरी 2023 भोपाल। राज्य शासन ने 11 आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया हैं। इसमें 7 क्लेक्टर भी शामिल हैं। सचिव मुख्समंत्री विमानन एंव पंजीयन महानिरीक्षक अधीक्षक मुद्रांक श्री एम. सेलवेन्द्रन को आयुक्त सह संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं। सूची इस प्रकार हैं-