State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि विज्ञान केंद्र गुरुग्राम के वैज्ञानिक डॉ. भरत सिंह को पीएचडी उपाधि

Share

27 दिसम्बर 2023, गुरुग्राम: कृषि विज्ञान केंद्र गुरुग्राम के वैज्ञानिक डॉ. भरत सिंह को पीएचडी उपाधि – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के गुरुग्राम के शिकोहपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के  डॉ. भरत सिंह को एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित दीक्षांत समारोह में पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की गई । कृषि विज्ञान केंद्र के कीट वैज्ञानिक डॉ. भरत सिंह के द्वारा गोभी फसल में समेकित कीट प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए विशेष शोधकार्य में विभिन्न आईपीएम के मॉडयूल्स का परीक्षण किया गया जिससे गोभी फसल को नुकसान करने  वाले कीटों का प्रबंधन बेहद सफल रहा साथ में ही इस फसल में कीट संक्रमण का आकलन आर्थिक क्षति स्तर से कमतर देखा गया । उनके इस गहन शोध कार्य को एमिटी सेंटर फॉर बायोलॉजिकल कंट्रोल की अध्यक्षा डॉ. नीतू सिंह एवं आई.सी.ए.आर एन.सी.आई.पी.एम के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पूरा किया गया । डॉ. सिंह द्वारा किए गए इस शोध कार्य से अधिक फसल उत्पादन के साथ-साथ शुद्ध आमदनी वृद्धि का विशेष लाभ होगा तो दूसरी तरफ गोभी सब्जी उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता तथा कीटनाशी रहित गोभी उपलब्ध हो सकेगी ।       

डॉ. सिंह ने वर्ष 1990 के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ से एम.एस.सी कृषि कीट विज्ञान में प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की थी । गत वर्षो के कार्यकाल में उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंसों के दौरान विज्ञान भूषण अवार्ड, उत्कृष्ट केवीके वैज्ञानिक अवार्ड, विशिष्ट क्रॉप प्रोटेक्शन अवार्ड, उत्कृष्ट कृषि प्रसार विज्ञानी अवार्ड एवं उत्कृष्ट शोधार्थी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । उनको पी.एच.डी. की उपाधि मिलने  पर केंद्र के सभी सहयोगी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की  हैं । उनकी इस उपलब्धि पर गुरुग्राम किसान क्लब के  अध्यक्ष राव मानसिंह तथा जिले भर के कृषकों ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements