राज्य कृषि समाचार (State News)

डॉ. मिश्र ने निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया

1 दिसम्बर 2020, जबलपुरl डॉ. मिश्र ने निदेशक का कार्यभार ग्रहण कियाडॉ. जे.एस. मिश्र ने आज खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय , जबलपुर के नए निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया l बता दें कि डॉ. मिश्र पूर्व में 18 वर्षों तक खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय , जबलपुर एवं बाद में भारतीय कदन्न अनुसन्धान संस्थान हैदराबाद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं l आप वर्तमान में भा.कृ .अ. परिषद के पूर्वी अनुसन्धान परिसर पटना में विभागाध्यक्ष (फसल अनुसन्धान) के पद पर पदस्थ थे l इस मौके पर निवृत्तमान निदेशक डॉ. पी.के. सिंह ने नवागत निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र का स्वागत कर कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि डॉ. मिश्र के नेतृत्व में यह निदेशालय ऊंचाइयों के चरम पर पहुंचेगा l वहीं प्रत्युत्तर में डॉ .मिश्र ने कहा कि यह निदेशालय खरपतवार अनुसन्धान में पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है l यहां के वैज्ञानिकों , अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मिलित प्रयासों से इस निदेशालय की अलग पहचान बनाएंगें l निदेशालय के स्टाफ ने भी डॉ. मिश्र का स्वागत किया l

महत्वपूर्ण खबर : 10 हजार नए एफपीओ से बढ़ेगी किसानों की आय : श्री तोमर

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *