राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन में सोयाबीन पर तना मक्खी का अटैक किसानों को हर संभव मदद

02 अगस्त 2020, खरगोन। खरगोन में सोयाबीन पर तना मक्खी का अटैक किसानों को हर संभव मदद खरगोन में सोयाबीन पर तना मक्खी का अटैक किसानों को हर संभव मदद – सांसद श्री पटेल खरगोन अतिवृष्टि प्रभावित कसरावद विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का खरगोन – बड़वानी सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने भ्रमण किया। अतिवृष्टि से क्षेत्र में प्रभावित सोयाबीन ,मिर्च ,कपास फसलों के किसानों से चर्चा कर हर संभव मदद दिलाने का कहा । श्री पटेल ने किसानों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना एवं शासन स्तर पर निर्णय कराने का कहा । श्री पटेल ने पीएम फसल बीमा का सौ फीसदी क्लेम दिलाने के प्रयास करने का कहा। भ्रमण में उप संचालक कृषि श्री एम एल चौहान ने बताया तना मक्खी का अटैक सोयाबीन की फसल पर बीते 25 दिनों पहले ही हो चुका था। वर्तमान में लगातार वर्षा होने व धूप न निकलने से मौसम मक्खी प्रकोप अनुकूल हो गया और अब सोयाबीन के पौधे पीले पड़ने लगे हैं। भ्रमण के दौरान जिले के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर : उर्वरक विक्रय केंद्रों पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था के निर्देश

Advertisements