State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर का नवम् दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को

Share

19 अक्टूबर 2023, ग्वालियर: कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर का नवम् दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को – राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर का नवम् दीक्षांत समारोह रविवार दिनांक 22 अक्टूबर को आयोजित किया जावेगा। इसमें 643 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जावेगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अनिल सक्सेना ने बताया कि दीक्षांत समारोह दिनांक 22 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मा. श्री मंगुभाई पटेल करेंगे। इसमें मुख्य अतिथि उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नईदिल्ली डॉ. आर.सी. अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के पूर्व कुलपति पद्यमश्री डॉ. अरविन्द कुमार एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला सम्मिलित होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है |

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements