सैलाना मंडी में सोयाबीन सोलह हज़ार के पार
17 सितम्बर 2021, इंदौर । सैलाना मंडी में सोयाबीन सोलह हज़ार के पार –रतलाम जिले की सैलाना मंडी में शुक्रवार को नीलामी में सोयाबीन 16151 प्रति क्विंटल की दर से एक फर्म ने खरीदा । सम्भवतः यह सोयाबीन का सर्वाधिक भाव है। श्री गोरधन नांदलेटा नामक किसान अपनी करीब 4 क्विंटल सोयाबीन बेचने सैलाना मंडी पहुंचा था , जहाँ व्यापारियों ने खुली नीलामी में बोली की शुरुआत 5151 से शुरू की, जो बढ़ते -बढ़ते 16151 तक पहुँच गई। किसी मातेश्वरी नामक फर्म ने 16151 रुपए की सबसे ऊँची बोली लगाकर सोयाबीन खरीदा । फसल बेचने आए किसान को इतने ऊँचे दाम पर अपना सोयाबीन बिकने की उम्मीद नहीं थी। किसानों को यदि सोयाबीन का ऐसा ही दाम मिला तो अगले खरीफ सीजन में सोयाबीन का रकबा निश्चित ही बढ़ जाएगा।