राज्य कृषि समाचार (State News)

जनेकृविवि के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सोलर लाइट ट्रैप को मिला पेटेंट

प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती हेतु अति उपयोगी है सोलर लाइट ट्रेप

20 मार्च 2025, जबलपुर: जनेकृविवि के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सोलर लाइट ट्रैप को मिला पेटेंट – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के हित में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर विश्वविद्यालय को गौरांवित किया है। दरअसल सौर ऊर्जा चलित प्रकाश प्रपंच का निर्माण कर यह उपलब्धि प्राप्त की है। सोलर इन्सेक्ट ट्रैप (सौर ऊर्जा चलित प्रकाश प्रपंच) का भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा डिजाइन के पंजीकरण का प्रमाण पत्र डॉ. संजय वैशंपायन, श्री मनोज गंगराड़े एवं श्री अरूण कुमार पटेल के नाम से प्रदान किया गया है। इस बड़ी उपलब्धि पर कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा ने वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि यह सोलर इन्सेक्ट ट्रैप हर छोटे-छोटे किसानों तक पहुंचेगा और उनके लिये कीट प्रबंधन हेतु कारगर सिद्ध होगा। इसके उपयोग से किसानों की आय बढ़ेगी साथ ही कीटनाशक की लागत में भी कमी आएगी।

सोलर एनर्जी आधारित लाइट ट्रेप तैयार करने वाले वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजय वैशंपायन ने लाइट ट्रैप मॉडल एसएमवी 19 की विशेषताओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि अल्ट्रा वायलेट-ए एलईडी- कीटों को नुकसान पहुंचाने वाले पौधों के वयस्कों को पकडऩे के लिए प्रकाश तकनीक और कीट माइक्रोकंट्रोलर आधारित ऑपरेशन ऑटो सूर्यास्त के बाद चालू हो जाता है और स्वचालित रूप से 4 घंटे बाद बंद हो जाता है। डिवाइस को संचालित करने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं है। आपने बताया कि यह यंत्र जल्द ही किसानों को उपलब्ध होगा।

संचालक विस्तार सेवायें डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक के द्वारा प्रथम बार किसी प्रोडक्ट के लिये पेटेंट प्राप्त हुआ है, जो कि कृषि वैज्ञानिकों के लिये हर्ष का विषय है। इस यंत्र द्वारा प्राकृतिक खेती के साथ-साथ जैविक खेती में कीट प्रबंधन हेतु इसका उपयोग हो सकेगा।

सौर ऊर्जा चलित प्रकाश प्रपंच के पेटेंट प्रमाण पत्र मिलने के अवसर पर अटारी-आईसीएआर के निदेशक डॉ. एस.आर. के. सिंह, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. जी.के. कौतु, संचालक विस्तार सेवायें डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित शर्मा, आईबीएम के संचालक डॉ. मोनी थॉमस, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. बी.एस.द्विवेदी सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, वैज्ञानिकों ने वरिष्ट वैज्ञानिक डॉ. संजय वैशंपायन और उनकी टीम को बधाई दी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements