खाद वितरण की जिलेवार निगरानी की जाएगी – श्री कमल पटेल
मूंग खरीदी मैसेज प्रतिदिन 50 किसान को
7 अगस्त 2021, भोपाल । खाद वितरण की जिलेवार निगरानी की जाएगी – श्री कमल पटेल – आज कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मंत्रालय में संचालक कृषि श्रीमती प्रीती मैथिल एवं अधिकारियो की बैठक लेकर रासायनिक खाद वितरण व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खाद की रैक से लेकर मैदानी स्तर तक खाद के वितरण में कोई गड़बड़ी नही होना चाहिए और डीएपी यूरिया की जिलेवार निगरानी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाए।
कृषि मंत्री ने मूंग उपार्जन की समीक्षा करते हुए मूंग खरीदी के लिए प्रतिदिन 35 छोटे किसानो को और 15 बड़े किसानो को मेसेज छोड़े जाने के निर्देश दिए और जिन किसानो को पूर्व में मेसेज भेजे गए थे लेकिन पोर्टल में सुधार के समय जब पोर्टल बंद था उस समय उन किसानो को पुनः मेसेज भेजे जायेंगे और उनके मेसेज की अवधि दिनांक 09 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।