राज्य कृषि समाचार (State News)

मृदा परीक्षण नहीं करने पर निवाड़ी के कृषि अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र

15 जुलाई 2024, निवाड़ी: मृदा परीक्षण नहीं करने पर निवाड़ी के कृषि अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र – कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कृषकों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण नहीं करने पर कृषि विभाग के उपसंचालक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी  किए ।

ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने  ग्राम मनेथा में आयोजित जन चौपाल के दौरान ग्रामवासियों से चर्चा कर खेतों की मिट्टी परीक्षण के बारे जानकारी ली। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव के किसी भी कृषक के खेत का मिट्टी परीक्षण नहीं किया गया।

इस पर जिला कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने कृषि विभाग के उप संचालक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कृषकों के खेतों का मिट्टी परीक्षण अनुसार कृषकों को शासन की योजनाओं, उन्नत खेती का लाभ दीजिये। जन चौपाल में  जिले के अधिकारी सहित विकासखंड अधिकारी, ग्राम स्तरीय शासकीय अमला उपस्थित था ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements