राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास, खुद ही कर सकेंगे फसल का निरीक्षण

04 सितम्बर 2024, भोपाल: किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास, खुद ही कर सकेंगे फसल का निरीक्षण – राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने राज्य के किसानों को हर तरह की सुविधाएं तो दे ही रही है वहीं किसानों को सशक्त बनाने के लिए भी कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अब किसानों के लिए गिरदावरी ऐप लांच किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के किसान अपनी फसल का निरीक्षण खुद ही कर सकेंगे। बता दें कि सरकार ने अपने बजट प्रस्तुति के दौरान किसानों के लिए इस तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए घोषणा की थी।

राजस्व विभाग पर किसानों की निर्भरता कम 

राजस्‍थान के किसान अब  गिरदावरी ऐप के जरिये अपनी फसल का निरीक्षण खुद कर सकेंगे। राज्‍य सरकार की तरफ से कहा गया है कि मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में किसानों को सशक्त और ताकतवर बनाने के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं। सरकार की मानें तो पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर किसानों को 2000 रुपये अतिरिक्त देने वाली मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत हुई। फिर मिनी किट डिस्‍ट्रीब्‍यूशन जैसी योजनाओं को शुरू किया गया। अब इसके साथ ही राज्य सरकार ने किसानों को ऑनलाइन फसल निरीक्षण की सुविधा भी मुहैया कराई है।  सरकार का दावा है कि इससे राजस्व विभाग पर किसानों की निर्भरता कम हुई है। 

प्रक्रिया 

किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करें और अपने आधार नंबर की मदद से लॉग इन करें। आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और वेरिफिकेशन के बाद लॉग इन हो जाएगा।  उसके बाद ‘फसल विवरण जोड़ें’ पर क्लिक करें, फिर ऊपर की तरफ आधार से जुड़े खाते का ऑप्शन होगा और दूसरी तरफ खाता खोजने का विकल्प होगा। इन दोनों विकल्पों में से खोज खाता पर क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा।   उसमें किसान को अपना जिला, तहसील और गांव चुनना होगा और आगे बढ़ना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद प्रिंट प्रिव्यू का विकल्प दिखाई देगा, वहां क्लिक करें और फिर उसके बाद सबमिट का ऑप्शन नजर आएगा। सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करने पर किसान की तरफ से की गई गिरदावरी सबमिट हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल हो जाएगा। गिरदावरी की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया उस खेत में खड़े होकर पूरी करनी होगी, जिसकी गिरदावरी करानी है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements