सिंगल सुपर फास्फेट की दरें निर्धारित
7 अप्रैल 2021, भोपाल । सिंगल सुपर फास्फेट की दरें निर्धारित – मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ ने उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार खरीफ 2021 के लिए सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक की विक्रय दरें घोषित कर दी हैं। मार्कफेड द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को विक्रय किये जाने वाले सिंगल सुपर फास्फेट की दरें निम्नानुसार होंगी-
कृषकों के लिए सिंगल सुपर फास्फेट
विक्रय दर प्रति बोरी (50 किग्रा)
पाउडर रु. 330.75
दानेदार रु. 378.00
बोरोनेटेड पाउडर रु. 381.15
बोरोनेटेड दानेदार रु. 412.65