राज्य कृषि समाचार (State News)

श्री सिलावट ने खेतों में पहुंचकर फसलों का लिया जायजा

05 मार्च 2024, इंदौर: श्री सिलावट ने खेतों में पहुंचकर फसलों का लिया जायजा – जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट  सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बालरिया पहुंचे। जहां उन्होंने खेतों में पहुंचकर पिछले दिनों हुई बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से चर्चा की और स्थिति के संबंध में जानकारी ली।

श्री सिलावट ने किसानों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार किसानों की हितैषी सरकार है, उनके हर सुख-दुख में उनके साथ है। किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जायेगी। श्री सिलावट ने फसलों की स्थिति के संबंध में कलेक्टर श्री आशीष सिंह से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पिछले दिनों हुई बारिश से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे कराया जाये। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से कहा कि वे अपने अधीनस्थ अमले को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements