श्री धर्मपाल सिंह चौहान कृषक फेलो अवार्ड से सम्मानित
21 अगस्त 2025, देवास: श्री धर्मपाल सिंह चौहान कृषक फेलो अवार्ड से सम्मानित – कृषि विज्ञान केंद्र, देवास के मार्गदर्शन में जिले के प्रगतिशील एवं नवाचारी कृषक श्री धर्मपाल सिंह चौहान, ग्राम-खोकरिया, जिला देवास को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर गत दिनों “कृषक फेलो अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया है।
श्री चौहान को यह पुरस्कार उन्हें परंपरागत खेती को छोड़कर समन्वित कृषि प्रणाली एवं आधुनिक पद्धति जैसे टपक सिंचाई, प्लास्टिक मल्चिंग एवं पॉली हाउस तकनीकी अपनाकर गुलाब एवं खीरा की खेती तथा फसल उत्पादन एवं पशुपालन कर 32-44 लाख रूपए सालाना आय प्राप्त करने के लिए मिला है। इसी प्रकार नागपुरी संतरे के 300 पौधों से सालाना एक लाख तक की आय प्राप्त कर रहे हैं, साथ ही वे आलू, प्याज एवं लहसुन की खेती से भी सालाना लगभग 18-20 लाख रूपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं।
यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. एस.के. जैन, कुलपति, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, विशिष्ट अतिथि श्री साहब सिंह गुर्जर, विधायक, ग्वालियर ग्रामीण एवं अन्य अतिथि श्री भवानी शंकर शर्मा, डॉ मधुसूदन शर्मा, श्री सरवन सिंह धाकड़, विश्वविद्यालय प्रमंडल सदस्यों के साथ – साथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविन्द कुमार शुक्ला, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ. संजय शर्मा, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. वाय.पी. सिंह, कुलसचिव श्री अजय कौशल एवं लेखा नियंत्रक श्री आर.एस.चतुर्वेदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र, देवास के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर.पी.शर्मा एवं अन्य वैज्ञानिक डॉ. के.एस.भार्गव, डॉ. महेंद्र सिंह एवं श्रीमती नीरजा पटेल ने श्री धर्मपाल सिंह चौहान को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


